संभल में सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ दो अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की है। ये क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। निरीक्षण के दौरान अरशद क्लीनिक और मदार हेल्थ केयर को अवैध पाया गया और उन्हें सील कर दिया गया। यह कार्रवाई बुधवार शाम 4 बजे जनपद संभल के थाना असमोली के ओबरी गांव में स्थित अरशद क्लीनिक पर की गई। मौके पर यह क्लीनिक एक अस्पताल के रूप में चल रहा था, जिसमें 2 ऑक्सीजन सिलेंडर, 7 बेड और एक लेबर रूम मौजूद था। यहां एक मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था। निरीक्षण के समय ओबरी निवासी अशरफ पुत्र तासीर अस्पताल में मौजूद थे, जहां कुछ मरीज भी इलाज करा रहे थे। जब उनसे अस्पताल के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो अशरफ पेशाब का बहाना बनाकर मौके से भाग गए। अस्पताल के संचालन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिससे इसका संचालन अवैध पाया गया। इसके बाद टीम ने टांडा कोठी गांव के मुख्य चौराहे पर स्थित मदार हेल्थ केयर का भी निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचने पर अस्पताल का मुख्य गेट बंद मिला, लेकिन बगल में कुछ मरीज खाट पर बैठे थे। मरीजों ने बताया कि उन्हें पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया था। टीम ने पीछे के दरवाजे से अस्पताल में प्रवेश किया। निरीक्षण के दौरान न्यावली निवासी रईस पुत्र साबिर, पिपलौती निवासी मो. शहजान पुत्र रिजवान, बड़ा हसनपुर निवासी मनीष पुत्र बीरवल, दतावली निवासी शिवम कुमार पुत्र प्रेम सिंह और खईया पतई निवासी कामिल पुत्र शहीद-अल-हसन उपस्थित मिले। इन लोगों ने बताया कि अस्पताल का संचालन डॉ. परवेज आलम करते हैं। अस्पताल के भीतर 9 बेड, एक मेडिकल स्टोर, दवाएं और एक एआईसीयू मशीन पाई गई। उपस्थित व्यक्तियों से अस्पताल के संचालन संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी कोई वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने डॉ. मनोज चौधरी, नोडल अधिकारी, क्वैक्स को दोनों अस्पतालों की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/JFHQtAS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply