संभल में एक सड़क हादसे में थाना कैलादेवी के चौकीदार राकेश (44) की मौत हो गई। घर लौटते समय उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह हादसा गुरुवार को संभल जनपद के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में हुआ। राकेश कमालपुर खानपुरा गांव के निवासी थे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और चालक वाहन समेत फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। डायल 112 पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राकेश को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस के अनुसार, यह सड़क हादसा शाम 7 से 8 बजे के बीच हुआ। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। मृतक राकेश वर्ष 2008 से चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने पहले थाना हयातनगर में और पिछले तीन साल से थाना कैलादेवी में सेवा दी थी। उनके पिता पीतांबर ने बताया कि राकेश अपने पीछे पत्नी ओमवती और चार बच्चों – मनीष (7), खुशबू (5), दीक्षा (3) और प्रशांत (1) को छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने पुष्टि की कि सड़क हादसे में उनके थाने के चौकीदार राकेश की मृत्यु हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
https://ift.tt/pUFkLhi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply