संभल जिले में खेत के रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हो गई। इस घटना में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल देवर-भाभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। उक्त घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव अजमेरी नगला हकीमपुर में रविवार सुबह करीब 9 बजे हुई। गांव निवासी प्रेमपाल (52) पुत्र अंदुशी और मोतीलाल पुत्र रामलाल के बीच ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रेमपाल और उनकी 80 वर्षीय भाभी शीला (पत्नी बुद्धि) को हायर सेंटर रेफर कर दिया। शीला की अधिक उम्र के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मोतीराम का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। मोतीराम ने बताया कि उनके खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर मारपीट हुई और इस दौरान केवल उन्हें ही चोट लगी। वहीं, प्रेमपाल पक्ष के बलवीर ने दावा किया कि खेत के झगड़े में उनके पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं। कमलेश नामक महिला ने आरोप लगाया कि मोतीराम, सोमपाल, ऋषिपाल और कोमल सहित कई लोगों ने पीछे से आकर लाठी से हमला किया। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/DoEURjL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply