गुरुवार को संभल पुलिस ने किसान के घर से लोहे की दो ट्रॉली चोरी के मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर, एक 315 बोर का तमंचा और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं। 25 नवंबर की मध्यरात्रि को जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र में हुई थी। गांव भिरावटी निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र हुकुमी के घर के बाहर खड़ी ट्रॉली चोरों ने चुरा ली थी। गजेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने चोरी की इस वारदात में पवन पुत्र जगपाल, फुलवारी सिंह, गंभीर सिंह पुत्र जगपाल सिंह (सभी निवासी गांव मिलक साकिन, थाना कैलादेवी) और ओमप्रकाश पुत्र नाथू (निवासी गांव गुरैठा, थाना धनारी) को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर, एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन्हीं चारों अभियुक्तों ने 14 नवंबर की रात को सोमवीर पुत्र कुमार पाल (निवासी गांव बागड़पुर छोईया, थाना कैलादेवी) के घर के बाहर खड़ी एक अन्य ट्रॉली भी चुराई थी। इस ट्रॉली को बदायूं के बिसौली में बेच दिया गया था। पुलिस ने दोनों किसानों के घर से चोरी की गई ट्रॉलियों को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गजेंद्र सिंह की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने किसी अन्य थाना क्षेत्र में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं।
https://ift.tt/8MDFsEx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply