संभल में दो सगे भाइयों अमरपाल (14) और कमल सिंह (10) की हत्या के मामले में पुलिस और एसओजी की टीमें मौसेरे भाई धर्मवीर की तलाश में चार राज्यों में दबिश दे रही हैं। इस मामले में अब तक 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य आरोपी धर्मवीर अभी भी फरार है। उक्त घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला की है। मृतक भाई थाना बहजोई क्षेत्र के गांव मैथरा धर्मपुर के निवासी थे। 26 नवंबर को दोनों भाई अपनी ननिहाल से बारात में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर निकले थे। रास्ते में उनके मौसेरे भाई धर्मवीर (24) पुत्र नेत्रपाल, निवासी सरैरा, बदायूं ने उन्हें बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले लिया। जब दोनों बच्चे बारात में नहीं पहुंचे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और थाना धनारी पुलिस को सूचना दी। पिता की शिकायत पर धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। पोस्टमार्टम पैनल में शामिल डॉ. सचिन वर्मा ने बताया कि दोनों शव 6-7 दिन पुराने थे और उन पर कीड़े भी लगे थे। बच्चों के सिर पर गहरे जख्म और फ्रैक्चर पाए गए, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उनकी मृत्यु हो गई। एएसपी अनुकृति शर्मा ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक भाइयों के पिता सहित अन्य परिजनों के अनुसार हत्या का मुख्य कारण धर्मवीर का एक लड़की से शादी के लिए इंकार किया जाना है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों भाइयों के शव अलग-अलग स्थानों पर कैसे मिले और इस दोहरे हत्याकांड में उसके साथ और कौन शामिल था। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार इनपुट पर काम कर रही है और उसके एक साल से संपर्क में रहे लोगों पर भी निगरानी रख रही है। अब पढ़िए पूरा मामला… आपको बता दें कि धर्मवीर चंदौसी स्थित एक इंस्टीट्यूट से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है, एक मेडिकल स्टोर पर भी काम करता है। धर्मवीर की गांव मझोला में ननिहाल है और भूप सिंह उसके नाना है। दोनों मृतक भाई अमरपाल एवं कमल सिंह की भी ननिहाल इसी गांव में है, कल्याण सिंह उनके के नाना है। आरोपी और मृतक बच्चों के नाना परिवार में चचेरे-तहेरे हैं। 26 नवंबर को परिवार के ही बदन सिंह के लड़के शिवम की बारात थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव तरफरी में गई थी। मृतक भाइयों की बहन का नाम बबीता है और वह 11वीं में पढ़ रही है। 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू में गन्ने के खेत में बड़े भाई अमरपाल सिंह का शव मिल गया। पहले उसकी शिनाख्त नहीं हुई, लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त हो गई। 12 दिसंबर को थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली के तालाब से कमल सिंह का शव 17 दिन बीतने के बाद तालाब से सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ है। तालाब से कुत्ता पानी पीते समय खींचकर बाहर ले आया, इसे देखने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए। देखिए घटना के दिन की तस्वीरें… मामा राजू ने बताया कि मृतक बच्चे मेरे भांजे हैं, आरोपी हमारे परिवार में ही है, लेकिन हम चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करें और फांसी दे। जैसे उसने हमारे घर का दीया बुझा दिया वैसे ही उसका दीया भी बुझना चाहिए। बच्चे बारात में गए थे लेकिन रास्ते में उसने बाइक पर बैठने की बात यह का उतार लिया और उसके बाद दोनों की हत्या कर दी। बड़े भांजे अमरपाल का सब 29 नवंबर को मिला था और छोटे भांजे कमल सिंह का सब 12 दिसंबर को मिला है। उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए हमें इंसाफ मिलना चाहिए। पिता रामौतार ने बताया कि दोनों बेटों के साथ शादी की दावत खाने के लिए गया था, दोनों बेटे बारात में जाने की जिद करते हुए रुक गए और मैं वापस घर के लिए आ गया। घर पहुंचा तो धर्मवीर मेरी बेटी से लड़ाई कर रहा था और शादी करने की जिद कर रहा था, मेरी बेटी इसका विरोध कर रही थी और मैं भी विरोध किया तो मुझसे मारपीट करने लगा। मेरी बेटी ने उसे झपट दिया मैंने भी उसे झपट दिया और बेटी ने चिमटे से उसकी पिटाई कर दी। घर से जाते समय बेटी से बोला कि तेरे दोनों भाइयों को देख लूंगा।
https://ift.tt/lhg6caF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply