संभल के अपर जिलाधिकारी (ज्यूडिशियल) सतीश कुमार कुशवाहा का नई दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले चार महीने से चेस्ट कैंसर से जूझ रहे थे और मेडिकल लीव पर थे। सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। निधन की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। सतीश कुमार कुशवाहा की लगभग छह महीने पहले ही संभल में अपर जिलाधिकारी (ज्यूडिशियल) के पद पर पोस्टिंग हुई थी। वह 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे और मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी थे। उन्होंने अपनी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत 1986 में नायब तहसीलदार के रूप में की थी। प्रमोशन के बाद उन्होंने मेरठ, नोएडा, श्रावस्ती, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और आगरा समेत कई जनपदों में एसडीएम के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। जिला प्रशासन ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।
https://ift.tt/SmlwWAO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply