इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रजवाहा (बंबा) में गिरकर मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जिससे परिवार में मातम छा गया है। गांव भूलपुरा निवासी अजब सिंह के बेटे पिंटू बुधवार शाम को घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। गुरुवार तड़के सुबह राहगीरों ने पिंटू को गांव दौलतपुर के पास बंबा की पुलिया के पास पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन पिंटू को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले जाने का फैसला किया। मृतक पिंटू अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था। उसकी मौत के बाद बहनों और छोटे भाई छोटू का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/u5Gb0yN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply