थाना देहात क्षेत्र के जरौठी रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार शाम एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपैड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र कश्यप के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण देर रात तक अस्पताल में जमा रहे। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कश्यप पिछले कई महीनों से इसी फैक्ट्री में कार्यरत थे और अधिकतर समय वहीं रहते थे। शुक्रवार शाम उन्हें फैक्ट्री से फोन पर राजेंद्र की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। कुछ देर बाद, एक फैक्ट्री कर्मचारी बाइक से घर पहुंचा और राजेंद्र की मौत की जानकारी देकर तुरंत लौट गया। फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप इस अचानक सूचना और कर्मचारी के तुरंत वापस जाने से परिजनों व ग्रामीणों में संदेह गहरा गया है। शुक्रवार देर शाम तक राजेंद्र का शव सरकारी अस्पताल में रखा हुआ था। वहां परिजनों के साथ दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे, जो मौत का सही कारण जानने के लिए बेचैन दिखे। कई ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उन्हें घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/ebQU9xC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply