संत कबीर नगर में पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) आनंद कुमार राय और उनके छोटे बेटे प्रसून कुमार राय की सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस खबर के बाद कचहरी परिसर में शोक छा गया और सन्नाटा पसर गया। आनंद कुमार राय अपने छोटे बेटे प्रसून कुमार राय के साथ बाइक से गोरखपुर दवा लेने जा रहे थे। नौसढ़ से पहले दोपहर लगभग एक बजे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में स्थिति जानने की बेचैनी बढ़ गई। लगभग आधे घंटे के भीतर ही पिता-पुत्र की मृत्यु की खबर की पुष्टि हुई, जिससे समूचे कचहरी परिसर में गहरा सन्नाटा छा गया। कई अधिवक्ताओं को इस खबर पर सहसा विश्वास नहीं हो रहा था। सूचना मिलने पर अधिवक्ता तुरंत खलीलाबाद शहर के बगहिया स्थित राय के आवास पर पहुंचे। घर पर उनकी बेटी अंशु राय मौजूद थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गोरखपुर में थे। अधिवक्ताओं के साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। सांत्वना देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र राय, बिस्मिल्लाह खां, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) हेमंत मिश्र, शैदा हुसैन, अफरोज, तथा नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष जगत जायसवाल सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार, शुभचिंतक और नागरिक शामिल थे। पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) आनंद कुमार राय को बीते 28 सितंबर को हृदयाघात हुआ था। गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उनके हृदय का सफल ऑपरेशन हुआ था। वे हृदय रोग का ही रूटीन चेकअप कराने और दवा लेने अपने छोटे बेटे के साथ गोरखपुर जा रहे थे। आनंद कुमार राय और उनके छोटे बेटे प्रसून राय की आकस्मिक मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है। उनकी पत्नी, बड़े बेटे और बहू का रो-रोकर बुरा हाल है। श्री राय के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा आशीष कुमार राय और बेटी अंशु राय विवाहित हैं। छोटे बेटे प्रसून राय की शादी नहीं हुई थी।
https://ift.tt/xiaB9Zm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply