DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीरनगर में गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर प्रभात फेरी:जयकारों से गूंजा शहर, 9 को आगरा की गतका पार्टी दिखाएगी करतब

संतकबीरनगर: सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस के अवसर पर खलीलाबाद में प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खलीलाबाद से प्रारंभ हुई। यह मुखलिसपुर तिराहा होते हुए मेहदावल बाईपास के आगे रेहान परिसर के बगल में स्थित माही मोटर के प्रोपराइटर मनिंदर सिंह के शोरूम पर पहुंची। मनिंदर सिंह ने प्रभात फेरी में शामिल संगत का स्वागत किया और निशान साहिब पर माल्यार्पण किया। इस दौरान ‘शूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत पुर्जा पुर्जा कट मरे कबहू न छाड़े खेत’, ‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ और ‘गुरु तेग बहादुर हिंद की चादर’ जैसे गुरु के शबदों और जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। प्रभात फेरी वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची, जहां अरदास के बाद दिन की प्रभात फेरी का समापन हुआ। गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने बताया कि प्रभात फेरी का आयोजन 7 दिसंबर तक चलेगा। समापन के बाद निशान साहिब की सेवा की जाएगी और अखंड पाठ साहिब रखा जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में बाहर से आए कवि और रागी जत्थों द्वारा गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की स्मृति में व्याख्यान दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 9 दिसंबर को आगरा की गतका पार्टी द्वारा रूह कांपने वाला करतब दिखाया जाएगा। इस प्रभात फेरी में सरदार जसवीर सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, सतविंदर पाल सिंह, आशु सिंह, परविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, दलजीत सिंह, राजपाल सिंह, गगनदीप सिंह, राधेश्याम जायसवाल, परमजीत कौर, मनजीत कौर, दलजीत कौर, कमलजीत कौर, शरणजीत कौर सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।


https://ift.tt/aT7WkXh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *