संतकबीर नगर में सर्वजन आवाज पार्टी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने मुखलिसपुर रोड स्थित गैस गोदाम और कसैला गांव को जोड़ने वाले लगभग 1500 मीटर कच्चे मार्ग को पक्का करने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने यह ज्ञापन सौंपा। पार्टी के अनुसार, गैस गोदाम से कसैला गांव होते हुए बरदहिया तक जाने वाले इस मार्ग पर लगभग 150 परिवार (800 सदस्य) पिछले पांच वर्षों से स्थायी रूप से निवास कर रहे हैं। यह क्षेत्र नगरपालिका के अंतर्गत आता है। मार्ग का एक हिस्सा (गैस गोदाम से पूरब 500 मीटर तक) आरसीसी से बना है, जबकि बरदहिया बाजार से कसैला गांव तक का हिस्सा पीडब्ल्यूडी द्वारा पक्का किया गया है। इन दोनों पक्के मार्गों के बीच लगभग 1000 मीटर का हिस्सा अभी भी कच्चा है। इसमें पुलिया माझी के घर से मनीराम मिश्रा के घर तक का 500 मीटर का मार्ग भी शामिल है। इस कच्चे मार्ग पर प्रतिदिन छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है। बरसात के दिनों में यह कच्चा मार्ग लगभग चार से छह महीने तक जलमग्न रहता है। जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी भरने के कारण स्कूली बच्चे, सरकारी, अर्ध-सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारी, व्यवसायी तथा अन्य लोग अपने कार्यस्थल तक जाने के लिए पानी में चलकर मजबूर होते हैं। सैकड़ों बच्चे पानी भरा होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनके माता-पिता चिंतित हैं। इस संबंध में 30 दिसंबर 2022 और 09 अक्टूबर 2023 को भी जिलाधिकारी और नगर पालिका को सूचित किया जा चुका है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से राबिस मिट्टी, पत्थर आदि डलवाकर सड़क के आवागमन को सुचारु करने का निवेदन किया गया है। इस अवसर पर संदीप यादव, रामअजोर पांडेय, पंचराम, पप्पू, अंगद, आदित्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/XiE9hbV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply