DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीरनगर के मगहर स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण:तैयार कंडी का नाम ‘मोक्ष कन्डिका’ रखने का दिया सुझाव

संतकबीरनगर के मगहर स्थित कान्हा गौशाला में शनिवार को पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दल में पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. एमपी सिंह, बस्ती मंडल के अपर निदेशक डॉ. जीवन लाल, संयुक्त निदेशक डॉ. अनवर आलम और उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुजीत सिंह शामिल थे। निरीक्षण के दौरान, निदेशक डॉ. एम.पी. सिंह ने गौशाला में मौजूद नवजात बछड़े और उसकी मां को माला पहनाकर तिलक लगाया। उन्होंने अपने हाथों से पशुओं को गुड़ और केला भी खिलाया। डॉ. सिंह ने गौशाला परिसर में गोवंशीय पशुओं के लिए उगाए जा रहे हरे चारे के खेतों का भी निरीक्षण किया और पशुओं के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया। नगर पंचायत के लिपिक संजय दूबे ने बताया कि गौशाला में तैयार किए जा रहे कंडी (गोबर के उपले) का उपयोग वर्तमान में हवन-पूजन और दाह संस्कार के लिए किया जाता है। इनसे होने वाली आय को पशुओं के भरण-पोषण पर खर्च किया जा रहा है। इस पर निदेशक डॉ. एम.पी. सिंह ने सुझाव दिया कि दाह संस्कार में उपयोग होने वाले कंडी का नामकरण ‘मोक्ष कन्डिका’ किया जाए। उन्होंने मशीन से बनने वाले कंडी, उसकी उपलब्धता और उपयोगिता के बारे में भी जानकारी ली। डॉ. एम.पी. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंश के पोषण में कोई कमी न हो। उन्होंने बीमार या कमजोर पशुओं के लिए अलग से विशेष देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, गौशाला प्रशासन को नियमित रूप से चिकित्सा शिविर आयोजित कर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण को प्राथमिकता देने को कहा। अपर निदेशक डॉ. जीवन लाल ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश की सभी गौशालाओं को आदर्श रूप में विकसित किया जाए। इसका उद्देश्य आवारा और बेसहारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय और बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर सभासद अवधेश सिंह, लिपिक संजय दूबे, विशाल वर्मा, विशाल सिंह, अजय सिंह वर्मा, दिनेश गिरी, आलोक कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


https://ift.tt/4mWVBPL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *