बलिया में करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा- संजय निषाद की जुबान खींचकर लाने वाले को 5 लाख 51 हजार का इनाम दूंगा। बलिया की अस्मिता पर सवाल करोगे तो सिर धड़ से अलग कर दूंगा। दरअसल, कमलेश सिंह ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि, बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे। दलाली का सिस्टम अभी भी चल रहा है। इसीलिए बलिया अभी भी बर्बाद है। जो खुद दलाल दूसरों को दलाल बोल रहा आगे कमलेश सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति खुद टिकट बेचकर पैसे कमाता है और निषाद वंश को गुमराह कर दलाली करता है, वह बलिया जैसे ऐतिहासिक जनपद को ‘दलाल’ कह रहा है। संजय निषाद ने निषाद वंश को बेचकर अपने बेटे को सांसद बनाया और खुद मंत्री बने। यह वही ‘बागी बलिया’ है, जिसने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर दिया था। बलिया अपनी बगावत के लिए जाना जाता है और मंगल पांडे, चित्तू पांडे तथा स्वर्गीय चंद्रशेखर जैसे महान व्यक्तित्व इस धरती से जुड़े हैं। कमलेश सिंह ने कहा कि अगर उनसे मिले तो राख लगाकर उनकी जुबान खींच लेंगे। युवाओं से अपील करता हूं कि संजय निषाद की जुबान खींचकर लाने वाले को 5 लाख 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा और उसका मुकदमा मुफ्त में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ‘बागी बलिया’ का तेवर है और मंत्री को इसका एहसास कराया जाना चाहिए। अब जानिए संजय निषाद ने क्या कहा था-
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने 29 नवंबर को बलिया के बांसडीह में एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा था कि बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल बहुत थे और दलाली का सिस्टम अभी भी चल रहा है। इसीलिए बलिया अभी बर्बाद है। नहीं तो बलिया बागी बलिया था। अंग्रेजों को मारकर भगाया था। देश को आजाद कराया था। ……………………………. ये खबर भी पढ़ें… इमरान मसूद बोले- मोदी के पास जड़ी-बूटी:चुनावों में और मजबूत होकर उभरते हैं; अखिलेश ने कहा- BLO की मौतें क्या ड्रामा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विपक्ष के ड्रामा न करने’ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- ड्रामा कौन कर रहा है, सब जानते हैं। ये जो बीएलओ की जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या? भाजपा पुलिस के साथ मिलकर ड्रामा करती है। मतदाताओं पर पिस्तौल लगा देती है। उसके पास संसाधन हैं, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। ये खबर भी पढ़ें…
https://ift.tt/L8qzI4Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply