प्रयागराज में संगम स्नान के लिए पहुंचे सिंचाई विभाग फतेहपुर के पांच कर्मचारियों के साथ चोरी की वारदात हो गई। कर्मचारी बोलेरो गाड़ी में कपड़े, मोबाइल फोन, 30 हजार नकद और सरकारी दस्तावेज छोड़कर स्नान करने उतर गए थे। वापस लौटे तो पूरा सामान गायब मिला। चोर बोलेरो के पीछे वाले शीशे को खोलकर सारा सामान ले गए। पीड़ितों की तहरीर पर दारागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और टीमों को तलाश में लगाया गया है। दोपहर में पहुंचे थे सलोरी से फतेहपुर में तैनात नलकूप विभाग के कर्मचारी नवल किशोर, शिव सेठी, यदुनंदन प्रसाद, विनोद, किशन लाल और अखिलेश मंगलवार को ऑफिशियल काम से सलोरी स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय आए थे। वहां कुछ सरकारी कागजातों पर हस्ताक्षर कराने के बाद सभी दोपहर करीब 12 बजे बोलेरो से संगम पहुंचे। यहां उन्होंने गाड़ी में कपड़े, करीब 30 हजार रुपये, छह मोबाइल फोन और अन्य सामान छोड़ दिया और स्नान करने चले गए। करीब 15 मिनट बाद आए तो हुई जानकारी स्नान के बाद लौटने पर उन्हें गाड़ी का पीछे वाला शीशा खुला मिला और सारा सामान गायब था। चोरी में सरकारी दस्तावेज भी शामिल हैं, जिनके चोरी होने से कर्मचारी गंभीर रूप से परेशान हैं। सूचना मिलते ही दारागंज पुलिस पहुंची और छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। अज्ञात पर मुकदमा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सूचना पर पहले डायल 112 की पुलिस पहुंची। आसपास के लाेगों, दुकानदारों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई कुछ बता नहीं सका। जानकारी पर दारागंज पुलिस भी आ गई। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है और चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
https://ift.tt/bqj5g1y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply