DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन, भक्ति की सरिता प्रवाहित:धुंधकारी चरित्र से मोक्ष का संदेश, अयोध्या के शास्त्री ने सुनाया

अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज क्षेत्र स्थित ग्राम घुरेहटा पूरे जानकी पंडित में पंडित रामकलप तिवारी के निवास पर चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर श्रद्धा, भक्ति और ज्ञान का संगम देखने को मिला। कथा स्थल पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा वातावरण ‘राधे-राधे’ और ‘जय श्रीकृष्ण’ के संकीर्तन से गूंज उठा। इस अवसर पर कथावाचक पं. पवन तिवारी शास्त्री (अयोध्या धाम) ने धुंधकारी चरित्र और उसके अंत की दिव्य कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार धुंधकारी ने पापकर्मों का मार्ग त्यागकर सत्संग और भक्ति के माध्यम से मुक्ति प्राप्त की, उसी प्रकार मनुष्य को भी सांसारिक मोह-माया से ऊपर उठकर भगवान में एकाग्रता स्थापित करनी चाहिए। शास्त्री जी ने इस बात पर जोर दिया कि धुंधकारी का उद्धार गोकर्ण के माध्यम से हुआ, जो यह दर्शाता है कि भागवत श्रवण से जीव का कल्याण संभव है। कथा श्रवण के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान रामकलप तिवारी रहे। आयोजन समिति के सदस्यों, जिनमें पंडित सतीश तिवारी, गिरीश तिवारी, अंकित तिवारी, राहुल तिवारी, शिवा तिवारी, हर्षित तिवारी और अर्पित तिवारी शामिल थे, ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कथा का तृतीय दिवस वामन अवतार और भक्त प्रह्लाद के चरित्र पर केंद्रित रहेगा। आयोजकों ने बताया कि इस सप्त दिवसीय कथा का समापन 19 नवंबर को हवन और महाप्रसाद (भंडारे) के साथ किया जाएगा। द्वितीय दिवस के अंत में भागवत भगवान की आरती की गई और उपस्थित भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।


https://ift.tt/9cF6k5R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *