श्रावस्ती जनपद में उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों की आंतरिक एक्सपोजर विजिट की शुरुआत हो गई है। देवीपाटन, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती और लखनऊ मंडल के कुल 20 जिलों से आए 626 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर भिनगा में प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद वे जनपद की चयनित उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। इस विजिट में गोंडा जिले से भी 40 प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जिनमें ग्राम प्रधान, सचिव, कंसल्टिंग इंजीनियर, सफाई कर्मचारी, केयर टेकर, खंड प्रेरक और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जैसे विभिन्न स्तर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें भ्रमण के उद्देश्यों और मॉडल ग्राम निर्माण को मजबूत बनाने के तरीकों से अवगत कराया गया। एक्सपोजर विजिट का मुख्य उद्देश्य बायोगैस, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और ओडीएफ प्लस जैसी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं इकाइयों का प्रत्यक्ष अवलोकन कर व्यावहारिक जानकारी जुटाना है। प्रतिभागी बायोगैस उत्पादन, गैस संग्रहण, स्लरी के उपयोग, ऊर्जा उत्पादन और अपशिष्ट से आय सृजन की तकनीकी प्रक्रियाओं को नजदीक से समझेंगे। इसके साथ ही प्लास्टिक कचरे के संग्रहण, छंटाई, पुनर्चक्रण और उत्पाद निर्माण से जुड़े नवीनतम तकनीकी मॉडलों का अध्ययन भी किया जाएगा। प्राप्त अनुभवों का उपयोग कर प्रतिभागी अपने-अपने जिलों में संचालित इकाइयों को अधिक कुशल, आर्थिक रूप से लाभकारी और स्थायी रूप दे सकेंगे। इस विजिट से तकनीकी दक्षता बढ़ने की उम्मीद है। प्रतिभागियों को बायोगैस प्लांट के संचालन, रखरखाव और सुरक्षा मानकों की व्यावहारिक समझ विकसित होगी, जिससे समस्या समाधान और तकनीकी निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी। साथ ही, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को भी गति मिलेगी। प्लास्टिक कचरे के संग्रहण, छंटाई, परिवहन और पुनर्चक्रण की प्रभावी प्रक्रियाओं को समझकर स्थानीय स्तर पर बेहतर मॉडल लागू किए जा सकेंगे। इससे अपशिष्ट से आय सृजन के आर्थिक मॉडल को भी बढ़ावा मिलेगा।
https://ift.tt/n9XfZeC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply