पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने श्रावस्ती स्थित स्थानीय अभि-सूचना इकाई और पुलिस लाइन स्थित फील्ड यूनिट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पूर्व में चिन्हित कमियों के सुधार और वर्तमान प्रगति के आकलन के उद्देश्य से किया गया था। स्थानीय अभि-सूचना इकाई के निरीक्षण के दौरान गोपनीय अभिलेखों, सूचना संकलन रजिस्टर, पत्रावलियों, संवेदनशील प्रविष्टियों और दैनिक/विशेष सूचनाओं का अवलोकन किया गया। अधिकांश बिंदुओं पर सुधार संतोषजनक पाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के रखरखाव में गोपनीयता, समयबद्धता और निरंतर अद्यतन बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इकाई द्वारा भेजी गई प्रत्येक सूचना तथ्यपरक, प्रामाणिक और समय पर होनी चाहिए। कार्मिकों को संवेदनशील मामलों पर त्वरित सूचना संकलन, महत्वपूर्ण व्यक्तियों/आयोजनों की पूर्व-सतर्कता रिपोर्ट और सुरक्षा संबंधी इनपुट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। फील्ड यूनिट के निरीक्षण में फोरेंसिक उपकरण, सैंपल संधारण व्यवस्था, केस वर्क-रजिस्टर और मौके-ए-वारदात पर उपयोग किए जाने वाले टूल-किट की विस्तृत जांच की गई। उपकरणों की कार्यशीलता, टीम की तत्परता, सैंपल संधारण प्रक्रिया और रिपोर्ट तैयार करने की समयबद्ध प्रणाली संतोषजनक पाई गई। कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि घटनास्थल से प्राप्त प्रत्येक साक्ष्य का वैज्ञानिक तरीके से संकलन, पैकिंग और दस्तावेजीकरण सुनिश्चित किया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों इकाइयों को अभिलेखों और उपकरणों की नियमित समीक्षा करने तथा किसी भी कमी का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के अंत में, उन्होंने कार्मिकों को अपने दायित्वों का गंभीरता, ईमानदारी और उच्च गोपनीयता स्तर के साथ निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
https://ift.tt/odgfWiV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply