श्रावस्ती। इकौना के संजय पार्क में सड़क हादसे के पीड़ित परिवार ने मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। करीब 10 दिन से अधिक समय से जारी इस धरने के दौरान बीती देर शाम एसडीएम इकौना, सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधीक्षक को हटाने और उन पर कार्रवाई की मांग दोहराई। परिवार ने चेतावनी दी कि यदि तीन कार्य दिवस में अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर बड़े स्तर पर धरना देंगे। यह मामला 17 अक्टूबर 2025 का है। इकौना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुए सड़क हादसे में एक भाई की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सीएचसी इकौना में टांके लगाने के दौरान अस्पताल ने सुई-धागा बाहर से मंगाए जाने को कहा था। हालांकि, अधीक्षक ने बयान जारी कर सुई-धागे की कमी से साफ इनकार किया था। इसी विवाद के बाद से परिवार लगातार अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। कुछ दिन पहले सीएचसी इकौना के एक डॉक्टर समेत तीन कर्मचारियों को हटाया गया था, लेकिन परिवार अधीक्षक को हटाने पर अड़ा हुआ है। परिवार की प्रमुख मांगों में अधीक्षक को पद से हटाना, सुई-धागा प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा शामिल है। इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा निवासी लक्ष्मन पुत्र पारसनाथ का परिवार संजय पार्क में धरने पर बैठा रहा। मौके पर मौजूद भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने तीन कार्य दिवस में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
https://ift.tt/XVc0bgH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply