मथुरा में आगामी शौर्य दिवस के मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बुधवार को एसपी सिटी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस की कई टीमों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि शौर्य दिवस के संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। गोविंद नगर और कोतवाली थाना प्रभारी सहित सभी चौकी प्रभारी अपनी टीमों के साथ जन्मभूमि क्षेत्र में तैनात हैं। आसपास के इलाकों में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी अफवाह, उपद्रव या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी सिटी ने चेतावनी दी कि माहौल खराब करने या उपद्रव करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। शौर्य दिवस के मद्देनजर पुलिस की सतर्कता और लगातार बढ़ते सुरक्षा प्रबंधों के कारण जन्मभूमि क्षेत्र सहित पूरे मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत कर दी गई है।
https://ift.tt/Na9DxyY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply