DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शीतलाकालीन सत्र के पांचवें दिन हेल्थ पर सांसदों के सवाल:LOP राहुल गांधी पर शशांक मणि त्रिपाठी का तीखा प्रहार

भाजपा के देवरिया से भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने रूस दौरे और भारत-रूस संबंधों पर खुलकर बात की तो राहुल गांधी पर भी करारे तंज कसे। वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर चल रही एकता यात्रा को ‘तीर्थयात्रा’ बताया। “भारत-रूस दोस्ती से विकसित भारत का सपना पूरा होगा। शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन शून्य काल में सांसदों ने हेल्थ से संबंधी सवाल किए। इन सवालों का जवाब यूपी की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जेपी नड्‌डा ने दी। संसद में विपक्षी सांसदों की ओर से भारी शोरगुल भी हो रहा है। वहीं संसद से बाहर यूपी के सांसदों में भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भारत-रूस संबंधों पर खुलकर बात की। भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत और रूस के बीच गहरे और दूरगामी संबंध हैं। हम आने वाले समय में भी इसका इस्तेमाल करेंगे। जब ये दोनों बड़े देश एक साथ आगे बढ़ेंगे तो भारत के विकसित भारत विजन को बढ़ावा मिलेगा। रूस को भी ऐसे समय में सपोर्ट मिलेगा जब दुनिया ने शायद उसे सवालों से घेर लिया है। उसका दोस्त भारत उसके साथ खड़ा है। मुझे लगता है कि इस दौरे में हम अपने संबंधों को और गहरा करेंगे। राहुल गांधी के उस बयान पर कि नेता प्रतिपक्ष को विदेशी मेहमानों से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती, शशांक मणि ने सीधा हमला बोला। कहा राहुल गांधी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब आप विदेश जाते हैं तो अपने ही देश के खिलाफ बोलते हैं। जनता आपके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को देखती है, इसलिए लोग आपको वोट नहीं दे रहे। अगर आप खुद को जिम्मेदारी से पेश करेंगे तभी देश आप पर भरोसा करेगा और ऐसी बातें होंगी। ”इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर भी साधा निशाना इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल होने और राहुल गांधी के ट्वीट पर शशांक मणि ने कहा, “इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि ये भरोसेमंद एयरलाइन है लेकिन हड़ताल और दूसरी चीजें इसे प्रभावित कर रही हैं। यहां कोई मोनोपॉली नहीं है। जब 3-4 एयरलाइंस बंद हो गईं तो इसने मार्केट शेयर पर कब्जा कर लिया। मैं मानता हूं कि हमें और एयरलाइंस को बढ़ावा देना चाहिए। लेकिन मैं इंडिगो को खुद पर काम करने के लिए अलर्ट करना चाहूंगा क्योंकि लोगों को परेशानी हो रही है। ”जयंत चौधरी बोले – सरदार पटेल की एकता यात्रा ‘तीर्थयात्रा’ है केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर चल रही राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की तारीफ करते हुए कहा:“पिछले 1 महीने से पूरे देश में एकता मार्च चल रहा है। हमने इसमें युवाओं और किसानों की भारी भागीदारी देखी है। अलग-अलग राज्यों से गुजरते हुए इस पदयात्रा का आखिरी पड़ाव गुजरात में सरदार साहब के जन्मस्थान पर हो रहा है। यह सिर्फ पदयात्रा नहीं बल्कि एक तीर्थयात्रा है। आज भी देश के किसान सरदार पटेल को अपना नेता मानते हैं, युवा उनसे प्रेरणा लेते हैं। आज हमें बहुत सारी पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी।” ————— ये खबर भी पढ़ें- संसद का चौथा दिन : अरुण गोविल बोले- मस्जिद-मदरसों में CCTV लगाए सरकार, प्रिया सरोज ने कहा- कफ सिरप सिंडिकेट में सरकार के लोग शामिल संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने मकर द्वार पर प्रदर्शन किया। दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर सांसद प्लेकार्ड लेकर मुंह पर मास्क लगाए दिखाई दिए। दोनों सदनों में इस पर चर्चा कराने की मांग की। आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा- बनारस से जौनपुर तक 18 किमी अब भी टू-लेन रोड है। इस रास्ते सफर करने वाले लोग घंटों परेशान होते हैं। इसे जल्द से जल्द फोर लेन करा दें। उन्होंने टोल कर्मियों की मनमानी और गुंडागर्दी का मुद्दा भी उठाया। धर्मेंद्र ने कहा- आजमगढ़ में एक जगह है- कोटला। यहां टोल वालों का बहुत आतंक है। स्थानीय लोगों के लिए जो लोकल रास्ते बने हैं, उन पर बैरियर डाल दिए हैं। NHAI के नाम पर इतनी गुंडई चल रही है कि लिंक रोड से स्कूल बस भी नहीं निकलने दी जाती। इस गुंडई का अंत करवाइए। आजमगढ़ वालों पर रहम करिए। इसके अलावा सपा सांसद प्रिया सरोज ने संसद में कोडीन युक्त नकली कफ सिरप का मुद्दा उठाते हुए कहा- ‘ये कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है। पूरे देश में कोडीन बेस्ड फर्जी कफ सिरप का खतरनाक सिंडिकेट चल रहा है। इसमें सरकार के लोगों भी शामिल हैं। बनारस के आसपास जिलों से लेकर कई राज्यों तक ये नेटवर्क फैला हुआ है। प्रतिबंधित दवाएं खुलेआम बिक रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/AWlYvz4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *