सुल्तानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक, जिले की सरस्वती शिशु मंदिर योजना के संस्थापक सदस्य और कसौधन समाज के 84 डीह के अध्यक्ष रहे राजेंद्र कुमार लोहिया का बुधवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जिले के हथिया नाला के पास श्मशान घाट पर किया गया। जिले के चौक स्थित लोहा व्यापारी, समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार लोहिया लगभग 90 वर्ष के थे। वे पिछले एक सप्ताह से लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार सुबह चिकित्सकों द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, उन्हें घर लाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया। बाल कल्याण समिति के पूर्व मंत्री और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र कुमार लोहिया ने सन 1965 में अपने पीडब्ल्यूडी के पास स्थित मकान पर शिशु मंदिर विद्यालय की शुरुआत की थी। इसके बाद से जिले में शिशु मंदिर का सफर बढ़ता गया और आज सुल्तानपुर जिले में शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की एक अलग पहचान है। स्वर्गीय लोहिया के बड़े पुत्र विनोद कुमार लोहिया ने बताया कि उनके पिता ने अपने ही मकान से शिशु मंदिर स्कूल की शुरुआत की थी। स्वर्गीय लोहिया बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री भी कई बार रहे। वे नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक भी थे। गोवर्धन दास कनोडिया ने बताया कि वे जिले में सरस्वती शिशु मंदिर योजना के नींव के पत्थर थे। उनका जिले के लगभग सभी शिशु मंदिर विद्यालयों में बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिले के समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य ने बताया कि स्वर्गीय राजेंद्र कुमार लोहिया एक अच्छे स्वयंसेवक के साथ-साथ कसौधन समाज के भी अध्यक्ष रहे। उन्हें 84 डीह का अध्यक्ष बनाया गया था और समाज की सेवा में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। वे अपने पीछे दो पुत्र विनोद कुमार लोहिया और संजय कुमार लोहिया सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनाथ भार्गव, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य शेषमणि, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह, मंत्री हरिदर्शन राम, बनवारी लाल गुप्ता, डॉ रामजी गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि ने शोक व्यक्त किया है।
https://ift.tt/8JvR3uw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply