समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह की तेरहवीं के अवसर पर सपा नेता शिवपाल यादव मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव दादनपुर अहिरौली पहुंचे। उन्होंने दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शिवपाल यादव गांव पहुंचे। इस दौरान आजमगढ़ के सगड़ी से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह और सपा विधायक एच एन पटेल भी वहां मौजूद रहे। सुधाकर सिंह की तेरहवीं में सुबह से ही लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे थे। दैनिक भास्कर से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि दिवंगत सुधाकर सिंह एक मंझे हुए नेता थे और उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सुजीत सिंह उनकी कमी को पूरा करेंगे और पूरी समाजवादी पार्टी सुजीत सिंह के साथ खड़ी है। बता दें कि सुधाकर सिंह तीन बार विधायक रह चुके थे। उनके निधन के बाद से लगातार लोग उनके पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
https://ift.tt/ShyXgFw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply