शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय ओमपाल की मौत हो गई। यह दुर्घटना जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर ढाई गांव के पास हिट-भट्टा के समीप हुई। ओमपाल, जो मूल रूप से ढाई गांव के निवासी थे और कांठ थाना क्षेत्र के काकरघटा स्थित अपनी ससुराल में रहते थे, सोमवार को ढाई गांव आए थे। वापस लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ओमपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। कुछ घंटों बाद मृतक की पत्नी माला देवी घटनास्थल पर पहुंचीं। मिर्जापुर पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शाहजहांपुर भेज दिया। माला देवी ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले एक विवाद के चलते उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिली थीं। माला देवी का आरोप है कि यह सड़क हादसा किसी साजिश का परिणाम हो सकता है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। मृतक ओमपाल के परिवार में उनकी पत्नी माला देवी के अलावा तीन बच्चे हैं। इनमें 13 वर्षीय मेंनबाबू, 10 वर्षीय एक बेटी और 8 वर्षीय माधव शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है और माला देवी द्वारा लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/36wKxf5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply