शाहजहांपुर में 22 साल की युवती का शव उसके घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में मिला। धारदार हथियार से गले पर करीब 8 बार कर उसकी हत्या की गई है। मंगलवार सुबह खेत से लौटते वक्त पिता को बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया। पिता ने पहले बेटी के दुपट्टे से शव को ढका और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से एक बांका भी बरामद किया है। शुरुआती जांच में पुलिस को युवती के भाई पर हत्या का शक है। वहीं परिजन इसे सुसाइड मान रहे हैं। परिजनों के मोबाइल में एक रिकॉर्डिंग मिली है, जिसके आधार पर पुलिस करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। 100 मीटर दूर खेत में मिला शव घटना सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के ईटरौरा गौटिया गांव की है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मदनपाल की 22 वर्षीय बेटी का शव घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में मिला। पिता ने शव देखने के बाद दुपट्टे से ढका और आसपास के लोगों को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि युवती की गर्दन पर आठ बार धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे गर्दन लगभग कटकर लटक गई थी। पुलिस ने मौके से बांका बरामद कर साक्ष्य इकट्ठा किए और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसी युवक से प्रेम प्रसंग की आशंका, भाई पर शक पुलिस के मुताबिक युवती का किसी बाहरी युवक से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है। इस संबंध में एक रिकॉर्डिंग परिजनों के मोबाइल में थी, जिसे परिजन के एक भाई ने सुन लिया था। इसी आधार पर पुलिस को शक है कि वारदात भाई ने ही की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। पिता बोले – बेटी को कुछ दिन से डर लग रहा था मृतका के पिता ने बताया कि करीब 5 दिन पहले बेटी ने कहा था कि उसे सामने कोई लड़का दिखाई देता है, जिससे वह परेशान रहती थी। पिता ने समझाया कि गोभी बेचने के बाद पैसे मिलेंगे तो डॉक्टर को दिखा देंगे। पांच दिन पहले परिवार वाले बेटी मैना के लिए रिश्ता देखने भी गए थे, लेकिन बात नहीं बनी। पिता ने बताया कि उनके दो मकान हैं—एक में मैना और उसकी मानसिक रूप से कमजोर मां रहते थे, जबकि पिता और बेटे दूसरे मकान में रहते हैं। रोजाना खाना बनाने के बाद मैना पिता और भाइयों को खाना देकर जाती थी। सोमवार शाम से पिता और बेटे खेत पर थे। खेत घर से करीब 400 मीटर दूर है और रातभर कोई घर नहीं गया था। पिता ने आशंका जताई कि संभव है बेटी ने खुद आत्महत्या की हो, क्योंकि उसके पास घर का ही बांका मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस उनके पांच बेटों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।
https://ift.tt/emUypRa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply