शाहजहांपुर में छिनैती की वारदातें बढ़ रही हैं। देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र में मोहन नर्सिंग होम के पास सड़क पर एक महिला से बैग छीन लिया गया। बगैर नंबर की स्कूटी पर सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, देर रात दो महिलाएं पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार युवक उनके पास आए और एक महिला का बैग छीनकर तेज रफ्तार से भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते, बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। छीने गए बैग में महिला का मोबाइल फोन और कुछ नकदी होने की बात सामने आई है। हालांकि, बैग में अन्य क्या सामान था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में घटना की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शहर के सभी तिराहों और चौराहों पर अलर्ट जारी कर दिया है और बगैर नंबर की स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि घटना हुई है और स्कूटी सवारों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/lCMxFdX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply