शाहजहांपुर में पुलिस की मौजूदगी में एक महिला पर हमला किया गया। आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर महिला को चोटें आईं। पुलिस पर घायल महिला की मदद न करने का आरोप है। यह घटना थाना खुदागंज क्षेत्र के होशीपुर गांव की है। पीड़िता जयश्री ने 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया था कि गांव के दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उसने पहले भी कानूनगो, तहसीलदार और उपजिलाधिकारी तिलहर से लिखित शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जयश्री के अनुसार, 6 अक्टूबर को शिकायत की जानकारी मिलने पर दबंगों ने उसे गाली-गलौज की और धमकी दी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली से लखनऊ तक शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। पीड़िता ने अपनी जमीन से कब्जा हटवाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले दबंगों ने फिर से महिला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही दबंगों ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिस पर आरोप है कि उसने घायल महिला की मदद नहीं की। हालांकि, पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कराया गया है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/peodhW2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply