शाहजहांपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना हुलासनगरा ओवरब्रिज पर हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका बरेली में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान पप्पू मौर्य और संजीत यादव के रूप में हुई है। गुरुवार देर रात थाना कटरा क्षेत्र के मजरा गौटिया गांव निवासी 31 वर्षीय मोहित कुशवाहा और उनके 32 वर्षीय तहेरे भाई पप्पू मौर्य परौर में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे। फतेहगंज पूर्वी के पास उन्हें भमौरी गांव के संजीत यादव मिले, जो उनके परिचित थे। इसके बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। कटरा के हुलासनगरा ओवरब्रिज पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक दूर जा गिरे। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों की पहचान की और उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू मौर्य और संजीत यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोहित कुशवाहा का इलाज बरेली में जारी है, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मृतक संजीत यादव खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 20 और 17 साल है। पप्पू मौर्य भी मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे अपने चचेरे भाई मोहित के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।
https://ift.tt/JR7hdWK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply