संभल हिंसा के दौरान मारे गए युवक अयान की हत्या के मामले में फरार गैंगस्टर शारिक साठा के घर पर कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया गया है। शारिक साठा को भारत का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर बताया जाता है। यह कार्रवाई उसके बंद बड़े घर पर की गई है। शुक्रवार को संभल जनपद के थाना नखासा क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा पजाया में SIT प्रभारी मेघपाल ने यह कार्रवाई की। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 84 के तहत यह उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया गया है। एक महीने बाद BNS की धारा 85 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। संभल दंगे के दौरान हुई हत्याओं के मास्टरमाइंड शारिक साठा पुत्र सहायक हुसैन के विरुद्ध थाना नखासा में दर्ज मुकदमे के तहत कुर्की होगी। यह हिंसा 24 नवंबर 2024 को संभल के एक विवादित धार्मिक स्थल (शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर) के सर्वे के दौरान भड़की थी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अयान भी शामिल था। पुलिस साठा के तीन गुर्गों मुल्ला अफरोज, वारिस और गुलाम को पहले ही जेल भेज चुकी है। मुल्ला अफरोज पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि वारिस और गुलाम ने अभी तक जमानत याचिका दाखिल नहीं की है। शारिक साठा 2020 में दिल्ली की जेल से छूटने के बाद दुबई भाग गया था। साठा सहित उसके तीनों गुर्गों पर संभल हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाने, विदेशी हथियार मुहैया कराने और चार युवकों की हत्या का आरोप है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने बताया कि शारिक साठा को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्दी ही उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और परमानेंट वारंट जारी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दुबई सहित कहीं भी छिपा हो, उसे इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने यह भी बताया कि शारिक साठा प्रतिवर्ष 300 से अधिक गाड़ियां चोरी करने का काम करता था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। हिंसा के दौरान सक्रिय उसके तीन गुर्गों को जेल भेजा जा चुका है, और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/JyXiakM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply