शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कंडेला में जमीन दिखाकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांधला निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र सूबे सिंह ने आरोप लगाया है कि अमित कुमार जैन (निवासी जैन विहार, शामली), नरेश गिल (निवासी काका नगर, शामली), सतीश (निवासी कंडेला, सदर कोतवाली) और मोहित (निवासी हिंगो खेड़ी, कैराना) ने मिलकर उन्हें दुकान बेचने के लिए एक जमीन दिखाई। यह सौदा 22 लाख 50 हजार रुपये में तय हुआ था। आरोपियों ने शर्त के अनुसार दुकान की कीमत का 20 प्रतिशत यानी 4 लाख 50 हजार रुपये पीड़ित से ले लिए। जब पीड़ित ने दुकान निर्माण के लिए कहा, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। प्रॉपर्टी डीलर संजय कंबोज और राजू डीलर ने भी बहाने बनाने शुरू कर दिए। पीड़ित को शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और 4.5 लाख रुपए हड़प लिए गए हैं। जांच करने पर पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया गया था, वह सरला जैन (पत्नी नागिन चंद जैन, खेकड़ा, बागपत) और अलका जैन (पत्नी अरुण जैन, जैन विहार, शामली) के नाम पर थी। अमित जैन और उसके साथियों का इन मालिकों से कोई सौदा नहीं हुआ था। इस मामले में पीड़ित ने थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन पीड़ित को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/xC82TEc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply