शामली में स्थित एक कपड़ा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर शुक्रवार दोपहर सहारनपुर GST विभाग की टीम ने छापा मारा। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नया बाजार का है। सूत्रों के अनुसार, सहारनपुर से आई GST टीम तीन गाड़ियों में सवार होकर अचानक ‘मित्तल संस’ नामक प्रतिष्ठान पर पहुंची। बिना समय गंवाए दुकान के भीतर दाखिल हो गई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्थानीय पुलिस बल भी टीम के साथ मौजूद रहा। पुलिस ने दुकान के बाहर घेरा बनाकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने से रोक दिया। टीम ने व्यापारी के पिछले कई महीनों के GST रिटर्न, बिलिंग रिकॉर्ड, स्टॉक, भुगतान रसीदें तथा अन्य कर-संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने दुकान में मौजूद सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए और कंप्यूटर सिस्टम व रिकॉर्ड रूम की भी बारीकी से पड़ताल की। जांच का दायरा अघोषित बिक्री, टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग जैसी संभावित अनियमितताओं पर केंद्रित बताया जा रहा है। प्रारंभिक स्तर पर टीम यह मिलान कर रही है कि व्यापारी द्वारा घोषित बिक्री और वास्तविक कारोबार में कोई अंतर तो नहीं है। छापे से जुड़े अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, कार्रवाई की खबर बाजार में फैलते ही अन्य व्यापारी सतर्क हो गए और कई अपने-अपने रिकॉर्ड व्यवस्थित करते दिखाई दिए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे बाजार क्षेत्र में काफी देर तक चर्चाओं का दौर चलता रहा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापा नियमित निरीक्षण का हिस्सा है।
https://ift.tt/5HhbOkd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply