शामली के झिंझाना के मंसूरा जंगल में सोमवार की रात गौवंशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौकश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि पांच अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घायलों आरिफ और वाजिद को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध असलहा, गौवंश के कटे अवशेष, कटान में प्रयुक्त उपकरण और अन्य सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान शराफ़त पुत्र जग्गा, इमरान पुत्र इस्लाम, आसिफ पुत्र अब्बल, मेहरबान पुत्र शेर अली और इंसार पुत्र जिंदा, सभी निवासी मंसूरा, मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में बरामद वस्तुओं के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौकशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कैराना क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि मुखबिर से गोकशी की सूचना प्राप्त हुई थी कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा के जंगल में देर रात दर्जनों लोगों द्वारा गौकशी की जा रही हैं। तभी पुलिस ने मौके पर जाकर देखा जिसमें गोकशो ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोकशों पर फायरिंग की। मुठभेड़ में वासिद पुत्र उमरा उर्फ उमरदीन और आरिफ पुत्र साद अली, दोनों निवासी मंसूरा, गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
https://ift.tt/CBWefw9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply