फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नवीपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान आगजनी, मारपीट और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित रामदयाल ने आरोप लगाया है कि 21 नवंबर की रात करीब 11 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते अपने 6-7 साथियों के साथ शादी वाले घर में घुसपैठ की। आरोप है कि हमलावर लाइसेंसी बंदूक, अवैध असलहा और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से लैस थे। रामदयाल के अनुसार, दबंगों ने शादी के सामान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे करीब तीन लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने यह भी बताया कि एक आरोपी ने उनकी बेटी के साथ अभद्रता और छीना-झपटी की, साथ ही बंदूक लहराते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय दुल्हन की बहन, परिवार के सदस्य और कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने पूरी वारदात देखी। पीड़ित का आरोप है कि सभी आरोपी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली और दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिसके कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रामदयाल ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। जांच में मामला सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/73Fnx8X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply