DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शादी में 6 सेकेंड में 45 लाख की चोरी:डॉक्टर कपल की शादी में बारातियों की भीड़ में शामिल हुआ ब्लेजर वाला चोर

प्रयागराज में डॉक्टर कपल की शादी से 45 लाख की ज्वैलरी-कैश महज 6 सेकेंड में चोरी कर लिए गए। ब्लेजर पहनकर आया चोर बारातियों की भीड़ में शामिल होकर शादी में शामिल हुआ। करीब 2.5 घंटे तक वह भीतर घूमता रहा और रात 10.10 मिनट पर ज्वैलरी-कैश भरा बैग लेकर गायब हो गया। फिलहाल पुलिस 36 घंटे बाद भी उसका सुराग नहीं हासिल कर पाई है। बैग उड़ाते का वीडियो फुटेज भी सामने आया
ज्वैलरी-कैश से भरा बैग चोरी होने का वीडियो फुटेज भी सामने आ गया है। इसमें दिख रहा है कि ब्लेजर कंधे पर टांगकर एक युवक पहले ज्वैलरी-कैश भरा बैग लेकर खड़े दुल्हन के चाचा अधिवक्ता शीतल सिंह के आसपास टहलता है। इसी दौरान एक मेहमान के आने पर अधिवक्ता बैग बगल में कुर्सी पर रखकर बातचीत करने लगते हैं। तभी वह युवक ठीक पीछे रखी कुर्सी पर बैठ जाता है। अगले ही पल वह बैग पर ब्लेजर रख देता है और सेकेंडों में बैग समेत ब्लेजर लेकर भाग निकलता है। यह घटना महज 6 सेकेंड में अंजाम दी गई। मेडिकल चौराहे के पास थी शादी
यह घटना मेडिकल चौराहे के पास पंखुड़ी गार्डन मैरिज हाउस में हुई। यहां शनिवार रात एनसीआर में तैनात रेलवे इंजीनियर संजीव सिंह की बेटी डॉक्टर शैली सिंह की शादी थी। दुल्हा उत्कर्ष सिंह भी डॉक्टर हैं जो एमएलएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं। जबिक दूल्हन जॉर्जिया से एमबीबीएस कर लौटी हैं और पीजी की पढ़ाई कर रही हैं। 30 लाख नकद, 15 लाख की ज्वैलरी
चोरी गए बैग में 30 लाख की ज्वेलरी और 15 लाख रुपये नकद थे। चोर की उम्र 20 से 22 वर्ष की थी। उधर इस मामले में पुलिस अब तक ब्लेजर वाले चोर का पता नहीं लगा पाई है। वह जिस ई रिक्शा से भागा, उसकी आखिरी लोकेशन जानसेनगंज तक ट्रेस की गई। इसके बाद वह किधर गया, इसका पुलिस कोई क्लू हासिल नहीं कर पाई। ई रिक्शा पहले से था तैयार
वारदात जिस तरह से अंजाम दी गई, उससे इसमें ई रिक्शा चालक व उसके साथी के शामिल होने का भी शक जताया जा रहा है। दरअसल बैग चोरी करने के बाद युवक गेस्ट हाउस से तेज कदमों से बाहर निकला और फिर सीएमपी तक पहुंचकर दूसरी लेन पर ई रिक्शा पकड़कर जानसेनगंज की ओर गया। ई रिक्शे में चालक के अलावा एक अन्य युवक भी बैठा था पुलिस का कहना है…
थानाध्यक्ष जार्जटाउन संतोष कुमार सिंह का कहना है कि फुटेज की पड़ताल की जा रही है। आरोपी फिलहाल चिहि्नत नहीं हो पाया है। प्रयास किए जा रहे हैं।


https://ift.tt/jMuCQBc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *