सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तर मोहाल स्थित अरिहंत होटल में शादी समारोह के दौरान लाखों रुपये के गहनों की चोरी हो गई। लखनऊ निवासी संतोष तिवारी के परिवार के साथ हुई इस घटना में चोरों ने पर्स में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी संतोष तिवारी अपने परिवार के साथ सोनभद्र नगर के अरिहंत होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। समारोह में रस्मों का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें सभी लोग व्यस्त थे। इसी दौरान शूटबूट में आए दो शातिर चोर भी शादी समारोह में शामिल हो गए। चोरों ने संतोष तिवारी की पत्नी हीरामणि तिवारी के पास रखे बैग के अंदर से करीब तीन लाख पचास हजार रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दो संदिग्ध युवक समारोह में बार-बार मंडरा रहे थे, लेकिन किसी ने चोरी का अंदाजा नहीं लगाया। चोर भीड़ और शोर का फायदा उठाकर बैग लेकर होटल से बाहर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कस्बा चौकी प्रभारी ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें पाया गया कि आधे से ज्यादा कैमरे खराब थे। इससे जांच में बाधा आई। पुलिस ने पीड़ित परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस अब उपलब्ध फुटेज खंगाल रही है और होटल स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। चोरों के संभावित रास्तों की तलाश की जा रही है। शादी के बीच हुई इस चोरी ने परिवार की खुशियों को प्रभावित किया है और वे जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। इस सम्बंध में थाना प्रभारी माधव सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज में कुछ चेहरे दिखे हैं जांच की जा रही है।
https://ift.tt/1rpwu0K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply