पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने आए 30 वर्षीय युवक राजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस जहां इसे शुरुआती तौर पर सड़क दुर्घटना मान रही है, वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर कई चोटों का उल्लेख किया गया है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। मृतक के पिता ने अपनी बहू और उसके मायके वालों पर मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। बरेली के दुर्गा नगर निवासी पन्नीलाल पुत्र होरीलाल ने जहानाबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे राजेश और बहू मीरा के बीच अक्सर विवाद रहता था। मीरा अपनी मौसेरी बहन नीलम की शादी में शामिल होने के लिए 2 दिसंबर, 2025 को ग्राम ललौरी खेड़ा (जहानाबाद) चली गई थी। मीरा के बुलाने पर राजेश भी उसी दिन दोपहर करीब 12 बजे शादी समारोह में पहुंचा था। शिकायत के अनुसार, 2 दिसंबर की रात 8:25 बजे राजेश ने अपने पिता पन्नीलाल को फोन किया। फोन पर राजेश चीखते हुए कह रहा था, “पापा मुझे बचा लो! मीरा के घर वाले और उसके रिश्तेदार सब एक साथ मुझे मार रहे हैं, मेरे शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं है।” यह कहते हुए फोन कट गया। कॉल की अवधि 2 मिनट 26 सेकेंड थी। राजेश के फोन कटने के कुछ देर बाद मीरा के मामा अजय ने पन्नीलाल को फोन कर राजेश के एक्सीडेंट होने की सूचना दी और तुरंत फोन काट दिया। रात 11:12 बजे जब परिजन ललौरी खेड़ा स्थित शादी वाले घर पहुंचे, तो वहां कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था। बाद में उन्हें पता चला कि राजेश का शव जिला अस्पताल पीलीभीत में रखा गया है। पन्नीलाल ने अपनी बहू मीरा, उसके मामा अजय, जीजा कृष्ण पाल, भाई बंटी और माता आशा पर एक साजिश के तहत राजेश की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बेटे के शरीर पर मिली अनगिनत चोटें हत्या की पुष्टि करती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/jRMnd37
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply