शामली में एक व्यापारी को “लुटेरी दुल्हन” ने अपना शिकार बना लिया। 9 दिन पहले शादी के बंधन में बंधी महिला लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। जहां व्यापारी अर्चित ने मंगलवार को सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मामला सिटी क्षेत्र के नाला पटरी आर्यपुरी का है। अर्चित की शादी 11 नवंबर को रिंकी नामक युवती से हुई थी। आरोप है कि 20 नवंबर को रिंकी घर से सोने-चांदी के जेवर, 1 लाख 30 हजार रुपए नकद, फोन और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पढ़िए पूरा मामला… शादी कराने वाले चार लोगों पर संदेह दरअसल नाला पटरी आर्यपुरी निवासी अर्चित ने बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर को कुरुक्षेत्र की रहने वाली रिंकी से हुई थी। शादी कार्तिक, अनुज, मोनू पांचाल और टीनू ने कराई थी। इसके बदले उन्होंने उससे 2 लाख रुपए लिए थे। अर्चित के मुताबिक शादी ग्राम पंचायत प्रतापगढ़, मां काली मंदिर, कुरुक्षेत्र में संपन्न कराई। जहां जयमाला भी डाली गई। इसके बाद रिंकी के साथ शामली आ गए। शादी के शुरुआती कुछ दिन रिंकी सामान्य रूप से उसके साथ रही। साथ में घूमने और खरीदारी पर भी जाती रही। वहीं 20 नवंबर को रिंकी दोपहर में घर को लापता हो गई। जब घर में रिंकी नहीं थी, तो शादी कराने वाले लोगों से संपर्क किया। जिस पर उन्होंने सोमवार तक रिंकी को वापस भेजने का वादा किया। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद अर्चित मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शादी कराने वाले चारों लोगों की भूमिका और रिंकी के फरार होने की परिस्थितियों की जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है। ——————————— ये भी पढ़ें… अयोध्या राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा, मोदी भावुक हुए:बोले- अब मानसिक गुलामी से मुक्ति का लक्ष्य; इसने राम को भी काल्पनिक बता दिया अयोध्या का राम मंदिर आज संपूर्ण हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराने लगी। PM भावविभोर हो गए। उन्होंने धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/XhP9Ly4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply