हरदोई में एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने हरदोई एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। महिला मूल रूप से दिल्ली की निवासी है। पीड़िता के अनुसार, तीन माह पूर्व एक गलत नंबर डायल होने के बाद उसकी बातचीत एक अज्ञात व्यक्ति से शुरू हुई थी। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने खुद को शरीफ बताते हुए उससे सहानुभूति जताई और शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। महिला ने बताया कि विश्वास जीतने के बाद आरोपी ने उसे कई बार मिलने के लिए बुलाया। पहली बार उसे एक सुनसान जगह ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। बाद में उसे गांव चलने का बहाना बनाकर बस स्टॉप पर छोड़ दिया गया। कुछ दिनों बाद आरोपी ने फिर मिलने के लिए बुलाया। इस बार वह अपने ड्राइवर के साथ पीड़िता को एक कमरे में ले गया। जहां दोबारा उसका शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता के विरोध करने पर उसे धमकाकर वहां से भगा दिया गया। महिला ने आगे बताया कि बाद में आरोपी ने फोन कर माफी मांगी और फिर मिलने को बुलाया। वह हरदोई के एक क्षेत्र में पहुंची। जहां आरोपी के ड्राइवर ने उसके साथ गलत हरकत की। इसके बाद आरोपी ने रास्ते में फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी और ड्राइवर ने उसे मारपीट कर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़िता की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वह हरदोई से दिल्ली चली गई। स्वास्थ्य ठीक होने पर उसने वापस आकर पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पीड़िता ने दावा किया है कि उसके पास संपूर्ण घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत हैं। उसने दुष्कर्म व शोषण की एफआईआर दर्ज करने और न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/vqgxU7Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply