महराजगंज में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे नशे में धुत एक युवक ने झोलाछाप डॉक्टर पर हमला कर दिया। युवक ने झोलाछाप पर चापड़ से हमला कर उसका कान काट दिया। घटना खोस्टा देशी शराब की दुकान के ठीक सामने हुई। हमला होते ही मौके पर मौजूद लोग दौड़े और आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना चौक थाना क्षेत्र के टीकर परसौनी चौराहे की है। जानकारी के मुताबिक सुकठियां निवासी राजकुमार प्रजापति चौराहे के पास अपना क्लिनिक चलाते हैं। शाम करीब 4 बजे खोस्टा निवासी सूरज नशे में धुत होकर उनके क्लिनिक के सामने अभद्र हरकतें कर रहा था। इसी दौरान राजकुमार किसी काम से बाहर आए, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर सूरज पास की मुर्गा काटने वाली दुकान से तेजधार चापड़ उठाकर राजकुमार पर हमला करने लगा। बचने की कोशिश में राजकुमार ने सिर घुमा लिया। लेकिन चापड़ सीधे उनके बाएं कान पर लगा। जिससे उनका कान कटकर अलग हो गया। वहीं खून से लथपथ राजकुमार के शोर मचाने पर राहगीर मौके पर जुट गए। इसी बीच सूरज ने सिर पर दूसरा वार करने की कोशिश की। जो राजकुमार के चेहरे को छूते हुए निकल गया। भीड़ ने तुरंत आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। घायल राजकुमार को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/pYVRQhf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply