लखनऊ में सोमवार देर रात शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी मोहन रोड कैंपस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अचानक भीषण आग लग गई। रात 10 बजे मिली सूचना पर आलमबाग फायर स्टेशन से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में दो फायर टैंकर मौके पर पहुंचे। फायर टीम पहुंची तो बैंक के अंदर तेज लपटें उठ रही थीं और धुआं फैल चुका था। बैंक का ताला बंद होने के कारण अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत बाहर से खिड़कियों के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान मौके पर बैंक कर्मचारी पहुंचे और ताला खोल दिया। इसके बाद यूनिट ने भीतर घुसकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझा दी। देखिए 2 तस्वीरें… कैश जलने से बचा शाखा प्रबंधक हिमांशु कुकरेती ने बताया कि बैंक की उपलब्ध करेंसी पहले ही करेंसी चेस्ट में भेज दी गई थी, इसलिए वह प्रभावित नहीं हुई। आग में बैंक के कंप्यूटर, फर्नीचर और कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड प्रवीण यादव भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
https://ift.tt/o51su36
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply