आगरा में इस्कॉन द्वारा आयोजित शंखनाद-3 गीता ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण 14 दिसंबर को होगा। इस ओलंपियाड में 200 स्कूलों के 28 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा गीता ओलंपियाड के तहत मेगा यूथ फेस्ट-2025 शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 300 से अधिक विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्देश्य युवा पीढ़ी में भारतीय परम्पराओं, संस्कृति और संस्कार से जुड़ी रहे, इसके लिए इस्कॉन द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में गीता सार पढ़ा कर नैतिक, सामाजिक व पारिवारिक शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर इस्कॉन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवकीनन्दन प्रभु व इस्कॉन यूथ फोरम के अध्यक्ष सुन्दरगोपाल प्रभु भी शामिल होंगे।
कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित आमंत्रणपत्र विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने देते हुए बताया कि आज की युवा पीढ़ी ओवरथिंकिंग और डिप्रेशन जैसी परेशानियों से गुजर रही है। इस अदृश्य वायरस से सिर्फ गीता ही मुक्ति और सुखी जीवन दे सकती है। इसी उद्देश्य के साथ स्कूलों में गीता सार बढ़ाकर तीन वर्गों में परीक्षा ली गई। जिसमें मुस्लिम बच्चों ने भी भाग लिया।
14 दिसंबर को सूरसदन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. आशु रानी करेंगी। मुख्य वक्ता प्रबोधानन्द सरस्वती महाराज होंगे। नितेश अग्रवाल ने बताया कि अपनी संस्कृति और संस्कारों से दूर होते बच्चों को हमने अभी नहीं संभाला,तो आगे बहुत विषम परिस्थियां पैदा हो जाएंगी। शैलेन्द्र अग्रवाल, आशू मित्तल, सुनील मनचंदा, संजय कुकरेजा, राकेश उपाध्याय, ओमप्रकाश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, सुशील ग्रवाल, संजीव मित्तल, प्रिया विश्वास, स्वीटी, शाश्वत नंदलाल, विश्वरूप प्रभु, हितेश, नमन आदि उपस्थित थे।
https://ift.tt/0BtCZzd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply