गोरखपुर में चल रही 69वीं अखिल भारतीय रेलवे वॉलीबॉल चैंपियनशिप–2025 के दूसरे दिन मॉर्निंग और इवनिंग दोनों सेशन में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ के देखरेख में 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चल रही यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की गवाह बन रही है। पहले देखिए 2 तस्वीरें… मॉर्निंग सेशन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे बनाम दक्षिण पूर्व रेलवे दिन के पहले मुकाबले में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे को सीधे सेटों में 3-0 से हराया। पहला सेट: 25-13 दूसरा सेट: 25-12 तीसरा सेट: 25-17
शुरू से ही मजबूत पकड़ बनाते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने विरोधी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। आई.सी.एफ. बनाम उत्तर मध्य रेलवे दूसरा मैच आई.सी.एफ. और उत्तर मध्य रेलवे के बीच हुआ, जिसमें आई.सी.एफ. ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज की। पहला सेट: 25-13 दूसरा सेट: 25-05 तीसरा सेट: 25-15
आई.सी.एफ. ने मैच की शुरुआत से ही बढ़त बनाई और पूरी तरह विपक्षी टीम पर दबदबा बनाए रखा। दक्षिण मध्य रेलवे बनाम उत्तर पश्चिम रेलवे तीसरे मैच में दक्षिण मध्य रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे को 3-0 से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पहला सेट: 25-23 दूसरा सेट: 25-17 तीसरा सेट: 25-12
पहले सेट में कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन इसके बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया। दक्षिण पश्चिम रेलवे बनाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मॉर्निंग सेशन के अंतिम मैच में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की। पहला सेट: 25-18 दूसरा सेट: 25-23 तीसरा सेट: 33-31
तीसरा सेट बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, पर अंत में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बढ़त बनाकर मैच जीत लिया। इवनिंग सेशन पूर्व रेलवे बनाम पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे शाम के पहले मैच में पूर्व रेलवे ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के खिलाफ 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। पहला सेट: 25-19 दूसरा सेट: 25-17 तीसरा सेट: 25-09
पूर्व रेलवे ने पूरे मैच में बेहतरीन तालमेल और मजबूत रक्षा का परिचय दिया। पूर्वोत्तर रेलवे बनाम दक्षिण रेलवे दिन के आखिरी मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने दक्षिण रेलवे को 3-0 से हराकर दर्शकों का दिल जीत लिया। पहला सेट: 25-21 दूसरा सेट: 25-19 तीसरा सेट: 25-21
तीनों सेटों में पूर्वोत्तर रेलवे ने स्थिर प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाए रखी और जीत दर्ज की। चैंपियनशिप का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में और भी दिलचस्प मुकाबलों की उम्मीद है।
https://ift.tt/LxiBS7E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply