फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में इटावा–बरेली हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पल्सर बाइक सवार 28 वर्षीय संजय उर्फ मिजाजी को तेज रफ्तार वैगनआर कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से गिरे संजय को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। थाना नवाबगंज के ग्राम ऊंची गधेड़ी निवासी संजय 22 नवंबर को अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने मैनपुरी जिले के सुमेरपुर गए थे। रविवार को लौटते समय नंदगांव पुलिया के पास सामने अचानक गड्ढा आ गया। गड्ढे से बचने के लिए बाइक मोड़ने की कोशिश में सामने से आई वैगनआर ने जोरदार टक्कर मार दी। संजय सड़क पर गिर पड़े और उसी समय पीछे से आया ट्रक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। 112 पुलिस पहुंची, अस्पताल ले जाया गया—डॉक्टरों ने मृत घोषित किया राहगीरों की सूचना पर डायल 112 व चौकी प्रभारी जसवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। संजय को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दे दी गई।पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लिया है। दोनों चालक मौके से फरार हो गए। चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोले-गप्पे बेचकर चलाता था घर, चार छोटे बच्चे हुए अनाथ संजय उर्फ मिजाजी गोले-गप्पे का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी तीन बेटियां आंशिक (10), आंचल (8), स्वीटी (5) हैं, जबकि बेटा अभिनव (3) है। को छोड़ गया। पत्नी कुंती देवी और मां सुरजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक और कार जब्त, चालक फरार पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लिया है। दोनों चालक मौके से फरार हो गए। चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
https://ift.tt/cIQj1ia
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply