बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली शुक्रवार को मथुरा के वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने परिक्रमा मार्ग स्थित वाराह घाट क्षेत्र में बने आश्रम में संत रितेश्वर महाराज से मुलाकात की। आदित्य पंचोली यहां लगभग आधा घंटा रहे। वे अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने महाराज से कहा-आपके दर्शन कर मैं धन्य हो गया। आश्रम पहुंचने पर सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने आदित्य पंचोली को चुनरी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद दोनों के बीच आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान अभिनेता आदित्य पंचोली ने संत की प्रशंसा करते हुए कहा-आप कितने खूबसूरत हैं, आपके चेहरे में अद्भुत तेज है। इतनी मनमोहक और प्यारी शक्ल है कि देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। उन्होंने आगे कहा-आपकी आवाज, आपका स्वरूप, आपकी आंखें और आपके नाक-नक्श बहुत सुंदर हैं। आपका हमारे प्रति जो प्रेम और स्नेह है, वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। सद्गुरु रितेश्वर बोले-आदित्य मेरे बेटे समान हैं, रोम-रोम से आशीर्वाद दे रहा हूं
मुलाकात के दौरान सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने अभिनेता आदित्य पंचोली के प्रति स्नेह व्यक्त किया। उन्होंने कहा-मैं आपसे निश्चल हृदय से प्रेम करता हूं। मेरा हर रोम-रोम आपको आशीर्वाद दे रहा है। मुझे नहीं पता किस भाव से किशोरी जी ने मेरे पुत्र को यहां बुलाया। मैं आपको अपने बेटे की तरह देखता हूं। संत ने आगे कहा-मैं अपनी साधना की शक्ति आपको सौंप रहा हूँ। इसका परिणाम जल्द ही दिखाई देगा। आदित्य पंचोली ने प्रवचन भी सुना
अभिनेता आदित्य पंचोली शुक्रवार को वृंदावन के वाराह घाट स्थित आनंदम धाम आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने सद्गुरु रितेश्वर महाराज का आशीर्वाद लिया। अभिनेता अपने परिवार के साथ आश्रम पहुंचे थे और सद्गुरु महाराज के दर्शन कर भाव-विभोर हो गए। आदित्य पंचोली गुरु दर्शन के दौरान काफी देर तक उन्हें निहारते रहे और उनके प्रवचन भी सुने। अभिनेता के आश्रम पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों की भीड़ एकत्र हो गई। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित और आतुर दिखाई दिए।
https://ift.tt/Htl6SiU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply