अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की 195 वीं जयंती पर आज अमेठी में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।गाजे बाजे के साथ निकाली इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।घोड़े पर सवार एक बालिका वीरांगना झलकारी बाई की चित्रण को जीवंत कर रही थी जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। दरअसल आज अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की जयंती है। इसी के उपलक्ष में अमेठी कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकल गई।शोभायात्रा शहर के अंबेडकर तिराहे से शुरू होकर पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद अंबेडकर तिराहा पहुंची जहां इसका समापन हुआ। बैंड बाजे की धुन पर निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जो वीरांगना झलकारी बाई अमर रहे के नारे लगाते नजर आए।इसी शोभायात्रा में एक बालिका वीरांगना झलकारी बाई बनी हुई थी जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना झलकारी बाई कोरी चेतना समिति द्वारा किया गया था। शोभायात्रा अंबेडकर चौराहा से शुरू हुई जिसके बाद गांधी चौक सागर तिराहा राजर्षि तिराहा होते हुए दोबारा अंबेडकर तिराहा पहुंची जहां इसका समापन किया गया। वही शोभायात्रा को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और रूट को डायवर्जन करते हुए शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
https://ift.tt/tZaTB2D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply