मथुरा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल 7 दिसंबर को एक शौर्य यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा सुबह 11 बजे मसानी चौराहा स्थित वेद मंदिर से शुरू होगी, जहां कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी विहिप महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने मसानी स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। शौर्य यात्रा वेद मंदिर से लाल दरवाजा, चौक बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होलीगेट और भरतपुर गेट होते हुए डीग गेट स्थित अंगूरी वाटिका तक जाएगी। यात्रा में हनुमान और श्रीरामजी की झांकियां, दो बैंड और 51 गदाधारी कार्यकर्ता मुख्य आकर्षण होंगे। विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रेसवार्ता के दौरान कन्हैया लाल अग्रवाल ने यह भी बताया कि प्रशासन ने विहिप के कुछ कार्यकर्ताओं को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया है। संगठन ने इस कार्रवाई को अनुचित बताया है। अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि शौर्य यात्रा सद्भाव और राष्ट्रहित के उद्देश्य से निकाली जा रही है, और इसमें अनुशासन तथा शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर विहिप महानगर महामंत्री गोकुलेश गौतम, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, संयोजक वत्सल्य भाटिया, शानू शर्मा, डॉ. नितिन चौधरी और कांतानाथ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
https://ift.tt/Q6okrOM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply