विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की लखनऊ पश्चिम इकाई ने शौर्य दिवस के अवसर पर एक विशाल मशाल और भगवा यात्रा का आयोजन किया। यह दिवस राम जन्मभूमि आंदोलन से संबंधित घटनाओं की स्मृति में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज में जागरूकता और संगठन को मजबूत करना तथा हिंदुत्व जागरण को सशक्त बनाना था। यह यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा (नगर निगम, लखनऊ के निकट) से प्रारंभ हुई और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा (अटल चौक) तक पहुंची। यात्रा के दौरान, इसमें शामिल नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडे थामे हुए थे और जोरदार जयकारे लगा रहे थे, जिससे वातावरण गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें जिला संगठन मंत्री समरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला कार्याध्यक्ष अंकुश सूरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, जिला मंत्री पंकज तिवारी और जिला प्रचार प्रसार गणेश शंकर पवार शामिल थे। इसके साथ ही, विभिन्न प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। जिला प्रचार प्रसार गणेश शंकर पवार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ‘संगठित हिंदू-सशक्त भारत’ और ‘हिंदुत्व जनजागरण’ जैसे उद्देश्यों को प्राप्त करना संभव है।यात्रा का समापन सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।
https://ift.tt/yO0faMp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply