उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 35 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए गए। साथ ही, बचपन डे केयर सेंटर में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को भी यूनिफॉर्म प्रदान की गई। यह वितरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, फतेहपुर द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत किया गया। खागा की विधायिका कृष्णा पासवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 5 दिव्यांगजनों को स्मार्टकेन और 10 दिव्यांगजनों को एम.आर. किट वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शपवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नैशीन और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अवनीश कुमार यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की थी। उपकरण प्राप्त करने पर सभी दिव्यांगजनों में खुशी देखी गई। इसी अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर के दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
https://ift.tt/KZnB3zf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply