जालौन में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर बुधवार को दिव्यांगजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और अधिकारों को लेकर जोरदार तरीके से आवाज बुलंद की। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन हाथों में तख्तियां और बैनर लिए जुलूस की शक्ल में उरई की सड़कों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने “हमारा हक दो – सम्मान से जीने दो”, दिव्यांग अधिकार लागू करो जैसे नारे लगाकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उरई के कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद दिव्यांगजनों ने एक आम सभा का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि शासन की कई योजनाएं कागजों में चल रही हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर दिव्यांगजन आज भी सुविधाओं के लिए भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, आवास समेत अन्य बुनियादी जरूरतें उनके जीवन से सीधा संबंध रखती हैं और सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। सभा के बाद दिव्यांगजनों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तैयार किया और इसे कलेक्ट्रेट में मौजूद एसडीएम को सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित किया गया है। वहीं प्रमुख मांगों में दिव्यांग पेंशन बढ़ाने, आवास योजना में प्राथमिकता, शिक्षा में विशेष संसाधन उपलब्ध कराने, जनपद स्तर पर दिव्यांग सेवा केंद्र स्थापित करने, रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने, ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण समय पर उपलब्ध कराने जैसी मांगें शामिल हैं। दिव्यांग संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जुलूस और प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त इंतजाम किए थे।
https://ift.tt/tSh67vE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply