देवरिया में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दिव्यांगजनों से संवाद किया। उन्होंने राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। उनकी गरिमा और अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि समाज तभी पूर्ण होता है जब सभी वर्ग समान अवसरों के साथ आगे बढ़ें। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इनमें दिव्यांग पेंशन योजना, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण, निःशुल्क शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण और रोजगार सहायता शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे और कोई भी दिव्यांगजन इससे वंचित न रहे। शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक नामांकन सुनिश्चित किया जाए। दिव्या मित्तल ने समाज में दिव्यांगजनों के लिए सुगम वातावरण बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और परिवहन सुविधाओं में दिव्यांगजनों के अनुकूल व्यवस्थाएँ बढ़ाई जाएँगी। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता, सहयोग और सम्मान की भावना के साथ आगे आएँ, ताकि वास्तविक सामाजिक समावेश सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
https://ift.tt/QgOPVtr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply