बहराइच में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से सीएमओ कार्यालय तक निकाली गई स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बच्चों और शिक्षकों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, समय पर जांच कराने और एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव न करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि एचआईवी/एड्स के नए मामलों को रोकने के लिए सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच सबसे प्रभावी रणनीति है। उन्होंने जोर दिया कि एड्स के मरीजों से नहीं, बल्कि बीमारी के कारणों से दूरी बनानी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने एचआईवी/एड्स को सामाजिक संवेदनशीलता का विषय बताते हुए संक्रमित व्यक्तियों के प्रति समर्थन की अपील की। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि नियमित दवाओं का पालन करने से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति वर्षों तक सामान्य और सक्रिय जीवन जी सकता है। डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि शुरुआती चरणों में लक्षण न दिखने के कारण लोग अक्सर अनजान रहते हैं, इसलिए जोखिम की स्थिति में तुरंत जांच कराना आवश्यक है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एम.एल. वर्मा ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज सहित रिसिया, कैसरगंज, पयागपुर, पखरपुर, नानपारा, शिवपुर और मिहींपुरवा में आईसीटीसी केंद्रों पर गोपनीय परामर्श और एचआईवी जांच निःशुल्क उपलब्ध है।
https://ift.tt/9M1qTed
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply